राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 27 मई को सारण एसपी संतोष कुमार, ने शहर के छोटा तेलपा कोरार, थाना- नगर जिला सारण निवासी मो0 इरफान को उनका खोया हुआ मोबाईल- SAMSUNG A73 को बरामद कराकर सुरक्षित अवस्था में प्राप्त कराया गया। सारण जिला में साइबर सेल और टेक्निकल सेल कार्यरत है जिसके पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस द्वारा नगर थाना परिसर में स्थित एक भवन में इसी माह सारण साइबर सेल, छपरा को क्रियान्वित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी सहित खोये हुए मोबाईल आदि को खोजने हेतु आवेदन देते हैं जिसे सारण पुलिस द्वारा ढूंढकर वापस देने का प्रयास किया जाता है। साइबर सेल के माध्यम से साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, बैंकिंग व फाइनेंसियल फ्रॉड आदि के मामले में लोगों को शिकायत दर्ज करने में सहूलियत हो रही है तथा तुरंत सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई से पैसा को होल्ड पर रखकर वापस करवाने की संभावना रहती है।
Cyber Cell Saran, Chapra से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्न पर संपर्क करें:-
- Telephone:- 06152-242301,
- Mobile No/Whatsapp No.-6206770233 ,
- Email ID:- cybercel-saran-bih@gov.in


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन