राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05517/ 05518 बापूधाम मोतिहारी- अयोध्या कैंट- बापूधाम मोतिहारी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई एवं 04 जून, 2022 (शनिवार) को बापूधाम मोतिहारी से तथा 29 मई एवं 05 जून, 2022 (रविवार) को अयोध्या कैंट से 02 फेरों के लिए चलाई जाएगी। 05517 बापूधाम मोतिहारी- अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी 28 मई एवं 04 जून, 2022 को बापूधाम मोतिहारी से 21.12 बजे प्रस्थान कर सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन सिसवा बाजार से 00.52 बजे, कप्तानगंज से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे, बस्ती से 03.47 बजे, मनकापुर से 04.50 बजे तथा अयोध्या से 05.50 बजे छूटकर अयोध्या कैंट 06.25 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 29 मई एवं 05 जून, 2022 को अयोध्या कैंट से 22.45 बजे प्रस्थान कर अयोध्या से 23.20 बजे, दूसरे दिन मनकापुर से 00.10 बजे, बस्ती से 01.03 बजे, खलीलाबाद से 01.40 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, कप्तानगंज से 03.55 बजे, सिसवा बाजार से 04.20 बजे, बगहा से 05.15 बजे, नरकटियागंज से 05.57 बजे, बेतिया से 06.30 बजे तथा सगौली से 07.07 बजे छूटकर बापूधाम मोतिहारी 08.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली