संत मुरारी स्वामी। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग स्थित रघुपुर बलहा के समीप बीते अज्ञात वाहन के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई बकी मृतक के भाई समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में एक का पीएमसीएच मे इलाज चल रही है, जबकि दो घायलो का हाजीपुर मे उपचार हो रहा है। घायलों मे योगेन्द्र राम के पुत्र निरज कुमार गोपी राय के पुत्र विक्की कुमार और विक्रम कुमार शामिल है। मृतक गड़खा के इस्माईलपुर गाँव निवासी योगेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है जो इण्टर का छात्र था और उसका नामांकन महम्मदपुर उच्च विद्यालय हुआ था। मृतक के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहाकि शनिवार की रात्रि मृतक धीरज अपने भाई निरज और उसी गाँव के और दो के साथ कदना गाँव स्थित अपने संबंधी के यहा से गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग से पैदल लौट रहा था। जैसे ही रघुपुर बलहा पकवा इनार के समीप पहुच की अज्ञात वाहन ने सभी को ठोकर मार फरार हो गया। सभी लोग बुरी तरह घायल वही छटपटा लगे इस घटना की सूचना परिजन को मिली जिस पर परिजनो ने घटना स्थल पर पहुँच सभी घायलो को इलाज के लिए गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहा चिकित्सको ने धीरज कुमार को मृतक घोषित कर दिया जबकी बुरी तरह घायल निरज विक्की और विक्रम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के पिता योगेन्द्र राम माता रीता देवी भाई निरंजन सहित सभी परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा