छपरा (सारण)। बिहार राज्य विवि एवं कॉलेज कर्मचारी महासंघ के जेपीविवि प्रक्षेत्र की बैठक रविवार को रामजयपाल कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष शीलानथ सिंह व सचिव अलाेक कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवा संपुष्टि करने, सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों की मूल वेतन से 25 प्रतिशत कटौती बंद करने एवं पूर्व में जनवरी 2022 से काटी गई राशि का एकमुश्त भुगतान करने, छठे वेतन का वेतनान्तर व सभी कर्मचारियों के सातवें वेतन का वेतनान्तर की राशि जो विवि राज्य सरकार द्वारा विवि को पूर्व में ही दिया जा चुका है, मगर विवि द्वारा उसका भुगतान बाधित रखा गया है। ऐसे में उक्त राशि का भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने की चर्चा करते हुए विवि के समक्ष उपरोक्त मांगों को रखने को निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष शिलानाथ सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन विवि व कॉलेज कर्मियों के अधिकार का हनन कर रही है। बाद में बैठक में सर्वसम्मती से विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदी विवि प्रशासन कर्मचारियों की उपरोक्त मांगों पर विचार का उसका शीघ्र निस्तारण नहीं करती है तो फिर विवि व कॉलेज कर्मचारी संघ के बैनर तले जेपीविवि व कॉलेजों के शिक्षकेत्तर कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को विवश हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मवारी विवि प्रशासन की होगी। बैठक में प्रक्षेत्रीय संरक्षक तेजनारायण सिंह, डा.अरूण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, आदि मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी