राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एक दशक से अधिक समय से विलंबित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की परियोजना को पूरा कराने के लिए सांसद के प्रयास का प्रतिफल अब सामने आने लगा है। केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मंगलवार, 31 मई को नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय मे एक विशेष बैठक आहूत की है। इस बैठक में सारण से गुजरने वाले एनएच 19 से अभी तक जुड़े सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें विशेष रूप से इस संबंध में मंत्रालय और मंत्री को अवगत कराते हुए योजना को पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयासरत सांसद राजीव प्रताप रुडी उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि वर्ष 2009 में राजमार्ग के निर्माण की शुरूआत हुई थी जो भूमि अधिग्रहण, संवेदक की ढ़िलाई, सरकारी प्रक्रिया आदि विविध कारणों से विलंबित होती गई इसकी लागत भी लगातार बढ़ती गई। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार के सत्तारूढ़ होने पर ही इन जटिल समस्याओं का धीरे-धीरे निराकरण हो पाया है। इस योजना को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले छः वर्षों से सांसद रुडी के स्तर से प्रयास किया गया। यह सांसद के प्रयास का परिणाम था कि बैंकों द्वारा एपपीए घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 (पुराना 19) की इस परियोजना को पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वर्ष 2022 की शुरूआत में ही 190 करोड़ रुपया की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी थी पर बावजूद इसके योजना किसी न किसी कारण लटकती गई।
एनएच का निर्माण पूरा नहीं हो पाया
सांसद ने कहा कि जनोन्मुखी सरकार सबको साथ लेकर सबके विकास के संकल्प के साथ सत्ता में आई। सरकार विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं के माध्यम से देश की प्रगति कर रही है और पिछले आठ सालों में कई क्षेत्र में देश ने विश्व स्तर पर अपनी प्रगति की छाप छोड़ी है। सांसद रुडी ने कहा कि वर्ष 2009 से कई मंत्री बदले, एनएचआई के सात चेयरमैन बदले, जिला के 11 कलेक्टर बदल गये, मैंने भी राज्यसभा में दो बार और लोकसभा में एक बार साथ ही केंद्रीय मंत्री के रूप अपना कार्यकाल पूरा किया और अब चौथी बार लोकसभा का सदस्य हूं फिर भी इस एनएच का निर्माण पूरा नहीं हो पाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी