राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के आटा महादलित टोले में बीते दिनों दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्ष से करीब 18 लोग जख्मी हो गए थे । घटना को लेकर दोनों पक्षों ने अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है । एक पक्ष से राधा कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में संजीत राम, ममता देवी, ज्ञानी राम, गीता देवी, अखिलेश राम, मनीषा देवी, पशुपति राम नंदन राम, उत्तम कुमार को आरोपित किया है। कहा है कि सभी अपने हाथ में लाठी डंडा राज और धारदार हथियार लेकर दरवाजे पर आएं, आते ही गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से जब उसने मना किया तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसके घर के सात लोग जख्मी हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उसके घर से बक्सा, साइकिल, गैस सिलेंडर भी उठा कर ले गए। प्राथमिकी में नगद तीन लाख और शादी के लिए रखा गहना भी लूट लेने का आरोप लगाया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी