छपरा (सारण)। लंबी अवधि के बाद आखिरकार छपरा नगर को एक पूर्णरूपेण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिल गया। नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में योगेंद्र बैठा ने सोमवार को कार्यभार संभाला। विदित हो कि इसके पूर्व तक छपरा सदर के बीईओ ही नगर के प्रभार में थे। निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा स्थान्तरित किए जाने के बाद श्री बैठा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के यहां योगदान दिया तदुपरांत डीईओ ने उन्हें 27 मई से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया। श्री बैठा सोमवार को बीआरसी पहुंचे जहां शिक्षकों ने पुष्पमाल पहना उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बताते चले कि श्री बैठा पूर्व में भी लगभग दो वर्षों तक छपरा नगर के बीईओ के रूप में कार्यरत रहें हैं। मृदु स्वभाव वाले श्री बैठा ने भी शिक्षा और छात्र - शिक्षक हित में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रसाद सिंह संजीव कुमार सिंह, विधा प्रसाद यादव, शिक्षक लालबाबू राय, शैलेंद्र राम लेखापाल रूबी, विभा देवी, मुन्ना कुंमार, संजय कुमार दीक्षित, पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा