- किसानों ने कहा- मिट्टी जांच, पटवन व उन्नत किस्म के बीज और खाद समय पर सरकार उपलब्ध कराए
- अन्नदाताओं की समस्या समाधान करना प्राथमिकता में है : प्रखंड प्रमुख
रिविलगंज (सारण)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में रविवार को खरीफ महाअभियान कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज और प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि भूषण वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में कृषि पदाधिकारी ने किसानों को खेतों की जुताई- बुआई, कीट एवं खर-पतवार नाशक दवाई, बीज, खाद एवं अच्छे पैदवार से संबंधित जानकारी एवं सरकारी अनुदान से संबंधित जानकारी दी। वही प्रखंड के विभिन्न गांव कस्बे से आए किसानों ने जैविक खेती एवं जैविक खाद्य को नकारा बताते हुए कहा कि यहाँ जैविक खेती से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों द्वारा खेतों की मिट्टी की जांच कृषि विशेषज्ञों से कराने एवं बंद परे नलकूपों, नहरों को व्यवस्थित कर सुचारू रुप से चलाने एवं खेतों तक पानी पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी।
किसानों ने कहा कि सरकार समय से प्रयाप्त मात्रा में अनुदानित उन्नत किस्म के बीच एवं खाद उपलब्ध करावे। ताकि फसलों की बुआई ससमय हो सके। किसानों की समस्या एवं मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा की किसानों का जो बीज का डिमांड है उन्हे मौखिक व पत्र के माध्यम बिहार सरकार के कृषि मंत्री और जिलाधिकारी सारण को मौखिक एवं पत्र के माध्यम से अवगत कराकर समाधान कराने का प्रयास करूंगा। जिससे किसानों को खेतीबाड़ी करने में सहुलियत के साथ पैदवार अच्छा हो सके। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी खराब ट्यूबेल पड़े है उन को संबधित विभाग से बात कर ठीक कराया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी