राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में एकमा-ताजपुर सड़क पर स्थित एक निजी अस्पताल में माने मठिया गांव की ओपीडी में इलाज कराने आयी सांस की परेशानी वाली मरीज की मौत अस्पताल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद हो गई। महिला की मौत के बाद माने मठिया और आसपास के कुछ गांव के लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, जेनेरेटर सेट, कई चार पहिया वाहन के शीशे, एलसीडी टीवी, चिकित्सकीय उपकरणों, अग्निशामक यंत्र, काउंटर, छत के पंखे आदि को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि काउंटर में रखे नकदी भी काउंटर तोड़कर निकाल लिया गया। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एकमा पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय और एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी के समक्ष दिए गए बयान में लगभग 6 से 7 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण