- वाम दल के नेताओं ने की सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा
छपरा (सारण)। महंगाई, बेरोजगारी तथा संप्रदायवाद के विरुद्ध सोमवार को वाम दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। नगर निगम मैदान से निकला प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर निगम चौक पर पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर वामपंथी नेताओं ने एक स्वर से सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है, महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता और नौजवानों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में हर महीने वृद्धि की जा रही है। साथ ही संप्रदायिक एजेंडा पर यह सरकार कार्य कर रही है। आंदोलन में राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली, जिला सचिव बटेश्वर कुशवाहा, जिला सचिव मंडल सदस्य बच्चा राय, सीपीआईएम सुनील राय, दिनेश पंडित, दलन यादव, रमेश यादव, लक्ष्मण प्रसाद, वीर बहादुर, सत्यनारायण, रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, सुखदेव प्रसाद, नगेंद्र यादव, सभापति राय, सत्येंद्र जी, रामपुकार प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। यह प्रतिरोध मार्च भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भाकपा तथा माकपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण