छपरा (सारण)। रोटरी क्लब सारण के तत्वाधान में छपरा शहर के थाना चौक पर 5 ट्रैफिक बोर्ड का उद्घाटन पुलिस कप्तान संतोष कुमार तथा मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सौरव जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने कहा कि रोटरी क्लब सारण समाज सेवा के साथ-साथ पुलिस को भी सहयोग कर रही है. इस भीषण गर्मी में तथा बरसात में यातायात सुविधा को सुलभ बनाने में लगे हमारे जवानों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए रोटरी क्लब सारण ने यातायात पुलिस के लिए शहर के मुख्य चौराहे पर तीन केबिन उपलब्ध कराया है। मौके पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर पुलिस कप्तान तथा पुलिस उपाधीक्षक सौरभ जयसवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन आदि लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा