मकेर (सारण)। प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में खरीफ महोत्सव अभियान के तहत एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन बीएओ देवनाथ चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रिंस कुमार, उप परियोजना निदेशक मो. शमशेर आलम, सोनपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, बीसीओ सुनील कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके राजू, बीएओ देवनाथ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मो0 शमशेर आलम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जनकारी देते हुए उस पर मिलने वाली अनुदान की जनकारी दी। वहीं प्रिंस कुमार ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना पर 90 फीसदी अनुदान पर प्रत्येक राजस्व ग्राम में 5 किसानों को 6 किलो बीज देने, अरहर के दो किलो बीज, पूरे प्रखंड में 50 किलो मरुआ का बीज वितरण करने की बातें कही। पवन कुमार ने किसानों को 10 वर्ष से अधिक प्रजाति का धान का बीज तथा 10 वर्ष से कम अवधि की धान के बीज से उपज में होने वाले लाभ, कम लागत में ज्यादा उपज एवं उर्वरक के उपयोग के संबंध में जनकारी दिया। वहीं बीएओ ने प्रखंड के किसानों से सरकार की अनुदान से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में प्रभु शर्मा, राजेन्द्र महतो, सुनील कुमार, प्रकाश सिंह, मोहर लाल सिंह, सभापति सिंह, हरेन्द्र राय, संजय मिश्रा, उमेश राय सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा