मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के एकडेरवा मसूरिया में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने के खिलाफ सीओ चंद्रशेखर कुमार ने थाना में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 27 मई को गंडक दियारा क्षेत्र के एकडेरवा मसूरिया में जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की जाने की सूचना प्राप्त हुआ। सूचना के आधार पर मैं थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पहुंचे जहाँ जेसीबी मशीन से मिट्टी कटाई मिला।आस पास के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के एकडेरवा मसूरिया गांव निवासी स्व स्वामी नाथ सिंह का पुत्र संजीव कुमार,विनय सिंह का पुत्र धुरेन्द्र सिंह द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी काटने की जनकारी दिया गया है। प्राथमिकी में संजीव कुमार,धुरेन्द्र कुमार तथा अज्ञात जेसीबी मालिक का नाम शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा