राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर दाउदपुर स्टेट बैक के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक पिकअप सड़क के किनारे नीचे जाकर पलट गई। जिसमें चालक व सह चालक घायल हो गए। जिनका स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जा रहा है कि कैमूर जिला मोहनिया से मालवाहक पिकअप प्लाई लोड करके सिवान जा रही थी। तभी अहले सुबह अचानक चालक को झपकी आ जाने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोग के सहयोग से चालक व सह चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इस दौरान कैमूर के रहने वाले चालक कामेश्वर राम व सह चालक को हल्की चोट आई है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना-स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। पिकअप प्लाई फैक्ट्री के संचालक शैलेश सिंह की बताई जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा