राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की जमकर धुनाई का मामला सामने आया है। युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गंभीर रूप से जख्मी युवक के घरवालों के द्वारा 7 लोगों को लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गंभीर रूप से जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर 2 निवासी महादेव महतो का 19 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार बताया गया है। युवक को मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा घर में जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पुलिस को सौंपा गया।
इस दौरान उनका आरोप था कि वह उनके घर में चोरी करने घुसा था। लेकिन यह मामला पूरी तरह प्रेम प्रसंग का सामने आया। उस युवक को उसकी प्रेमिका के द्वारा बुलाया गया था। इस दौरान पकड़े जाने पर घरवालों को द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। उसके परिवार वालों के बयान पर नगर थाना में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके बुलाने पर वह उनके घर गया था और लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा