राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय, रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम एस नबियाल के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा आज 31 मई 2022 मंगलवार को बनारस रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाइन कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में मंडल चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डा.ममता सिंह एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों समेत कुल 57 लाइन कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. तथा कद और वजन मापा गया, जिसमें 04 कर्मचारियों को ब्लड शुगर एवं 25 कर्मचारियों को हाई बी.पी./ हाइपर टेंशन रोगग्रस्त होने का पता चला मंडल के चिकित्सकों द्वारा रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार हेतु गहन परामर्श एवं आवश्यक दवाएं दिया गया।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह