राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल की बैठक सदर प्रखंड के मंगाहीडीह गांव में मंगलवार को हुई। जिसमें गांव में निर्माणाधीन चर्च के काम को रोका गया। स्थानीय लोगों ने कार्यकर्ताओं का साथ दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ और यहां इसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की चर्च का काम नहीं होना चाहिए। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की साजिश हो रही है। ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है कि अपने आसपास नजर रखें और ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करे। जिससे समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें। इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं। इस चर्च को बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा, उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे। युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा