राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार के हाथों प्रखंड के लगभग एक दर्जन किसानों को धान का बीज वितरण किया गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर धान का बीज मुहैया कराया गया। जिसमें राजेन्द्र मंसूरी, सबौर श्री धान का वितरण किया गया। इस बीज से खेतों में रोपनी करने से पैदावार अधिक होती है। अब तक प्रखंड में बहुत सारे किसानों को इसका लाभ दिया जा चुका है। इस अवसर पर कृषि समन्यवक शैलेन्द्र किशोर, सन्तोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, हरेराम सिंह, विकास कुमार गिरी, कृष्ण केशव कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा