राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के कटसा पंचायत अंतर्गत जाफरपुर गवन्दरी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 159 को मंगलवार सुबह कुछ लोगों द्वारा आग लगा दी गई। उसी आंगनबाड़ी में ही एक तरफ गाँव के एक परिवार रहता था।आग लगने से परिवार बेघर हो गया।इस संबंध में पीड़ित सत्येंद्र राय ने बताया कि सुबह में गैस भरवाने के लिए गड़खा चला गया था। उस समय घर का कोई सदस्य नहीं था तभी कुछ लोगों द्वारा आग लगा दिया गया। जिसमें 45 सौ रुपए नगद बच्चों के कपड़े खिलौने 5 किविंटल गेहूं, 50 किलो राई ,4 बोरा मकई चौकी बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रामनरेश राय द्वारा एक दिन पहले धमकी दी गई थी कि अपने झोपड़ी नुमा घर से आंगनवाड़ी केंद्र को हटा दो अन्यथा आग लगा दूंगा समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और सीओ को दी गई। अंचल कार्यालय के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस और सीओ द्वारा कोई तत्काल मदद नहीं दिया गया। इस चिलचिलाती धूप में घर के सभी बच्चे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा