मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अमनौर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी और राजद नेत्री पूनम राय पुनः राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव बनायी गयी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी और महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने संयुक्त रूप से पूनम राय को प्रदेश महासचिव बनाए जाने से संबंधित पत्र प्रदान किया। मालुम हो कि पूनम राय 07 मार्च 2022 को जाप छोड़ राजद में शामिल हुई थी। इस अवसर पर पूनम राय ने हा कि अब मुझे राजद में ही जीना है और राजद में ही मरना है, अपनी सारी उर्जा राष्ट्रीय जनता दल को मजबुत करने में लगाऊंगी। अमनौर सहित सारण जिले मे पूनम राय सक्रिय रूप से समाजिक काम करती है और अपनी विशेष पहचान रखतीं है। पूनम राय को पुनः राष्ट्रीय जनता दल का महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर अमनौर सहित सारण जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई मिलने मिल रही है। बधाई देने वालों में सारण जिला परिषद् अध्यक्ष जयमित्रा देवी, अमरनाथ राय, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, राजद प्रदेश महासचिव जिलानी मोबिन साहब, मुख्तार कुमार राय, सन्नी कुमार, धर्मेन्द्र यादव, पप्पु कुमार, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लालबाबू राय आदि लोग शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा