- स्थानीय लोग योजना को धरातल पर उतरने की लगाए रखे है उम्मीद
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के पिठौरी दलित बस्ती में न नल का शुद्ध जल मिलता है और न नाला ही मुहल्ले में बन पाया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से दलित बस्ती को अबतक वंचित रखा गया है। कोई सुनने वाला नहीं है। यह कहना है सत्तर वर्षीय मंगल राम का। मामला पिठौरी पंचायत के वार्ड नम्बर 12 के हरदी टोला सरेया की है। लगभग छह सौ आबादी की इस वार्ड में कई मूलभूत सुविधाएं भी नदारद है। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत सरकार हर गांव को नल जल योजना से जोड़ रही है ताकि लोगों को शुद्ध और सेहतमंद पानी मिल सके। पानी के कारण होने वाली बीमारियों से लोगों को मुक्ति मिल सके। कई पंचायतों और उनके वार्डों में पानी भी मिल रहा है। लेकिन वार्ड नम्बर 12 में अब तक सरकार की यह योजना नहीं पहुंची है। जबकि यह वार्ड दलित बाहुल्य है और यहां नल जल योजना को प्राथमिकता से धरातल पर उतारने की लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। दर्जनों लोगों ने नलजल योजना शुरू करने की मांग की है। स्थानीय रामवतार राम, सवालिया राम, रामाधार राम, रामाशंकर राम, मुन्नालाल राम सहित दर्जनों ने बताया कि शुद्ध जल नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी है। वार्ड क्षेत्र के लोग आज भी हैंडपंप का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। यहां के लोगों का यह भी कहना है कि नल जल योजना से जलापूर्ति किस परिस्थिति में अब तक यहां शुरू नहीं हुई।
क्या कहते हैं बीडीओ
इस सम्बंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि ममला संज्ञान में है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दलित बस्ती के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा