राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गुरुवार की दोपहर पानापुर थाने में जब कम्प्यूटर के सीपीयू के कवर के भीतर से और बाइक के सीट के भीतर से अंग्रेजी शराब की बोतलें निकलने लगीं तो देखने वाले देखते रह गए। जानकारी के अनुसार पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को महम्मदपुर में शराब पहुंचने की गुप्त सूचना मिली। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह सादे वेश में बाइक से कुछ जवानों के साथ निकल गए। जैसे ही निजी स्कूल का संचालक अपनी बाइक लेकर कहीं से महम्मदपुर पहुंचा, पुलिस ने उसे तुरंत अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस निजी स्कूल के संचालक और उसकी बाइक को लेकर थाने पहुंची। थाना क्षेत्र के सहवाजपुर निवासी जयराम कुमार महम्मदपुर गांव में इंटरनेशनल गुरुकुल स्कूल नाम से निजी विद्यालय चलाता था। जब निजी स्कूल के संचालक ने थाने में अपनी बाइक का कवर खुद खोलकर उठाया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। बाइक के कवर के भीतर 8 पीएम अंग्रेजी शराब की बोतलें सलीके से सजा कर रखी गई थी। बाइक की सीट की स्पेशल बनावट दिखी: गिरफ्तार निजी स्कूल के संचालक के बाइक की सीट की स्पेशल बनावट दिखी। सीट के भीतर रहने वाले गद्दे को निकाल दिया गया था। जिससे सीटकवर में जगह बढ़ गई थी। साथ ही बाइक के भीतर सीट में भी कुछ पुर्जों को मोड़-तोड़कर जगह बधाई गई थी।
बाइक की सीट कवर खोला तो अंग्रेजी शराब की बोतलें धड़ाधड़ जमीन पर गिरने लगी
फिर निजी स्कूल के संचालक ने अपनी बाइक का सीटकवर खोला तो उसमें से भी अंग्रेजी शराब की बोतलें धड़ाधड़ जमीन पर गिरने लगी। निजी स्कूल के संचालक ने अपनी बाइक पर रबड़ से कंप्यूटर का सीपीयू बांध रखा था। पुलिस ने जब सीपीयू के नट को खोला तो वह भी हैरान रह गई। सीपीयू के कवर के भीतर भी अंग्रेजी शराब 8 पीएम की बोतलें सजा कर रखी गई थी। पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि महम्मदपुर से सहवाजपुर निवासी जयराम कुमार को 180 एमएल का 170 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा