- घटनास्थल से पिस्टल का खोखा व छात्र के दो मोबाइल किए गए बरामद
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव के पोखरा परिसर में बुधवार की रात अपराधियों के द्वारा घर से बुलाकर एक 21 वर्षीय युवक की माथे में गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी गुरुवार की अहले सुबह मिली जब ग्रामीण पोखरा परिसर में टहलने के लिए पहुंचे तो युवक के लहूलुहान शव को देखकर भौंचक रह गए। मृतक की पहचान पिलुई गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र नितेश सिंह उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पूछने पर मृतक की माँ मीरा देवी ने बिलखते हुए बताया कि रात में नितेश कुमार खाना खाकर घर के बाहर बिस्तर लगाकर सो रहा था। इसी बीच घर के मोबाइल नम्बर पर 12 बजकर 7 मिनट पर एक फोन आया कि नितेश कहां है तो उसकी मां ने बताया कि वह बाहर सो रहा है। जब वह बाहर देखने गई तो वह बिस्तर पर नहीं था। उसके बाद नितेश की मां ने उसके मोबाइल नम्बर पर 47 बार फोन की। मगर रिंग होता रहा और नितेश की ओर से फोन का कोई जवाब नहीं मिला।
शव देखने के लिए लोगों की उमड़ पड़ी भीड़
इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह करीब 5 बजे गांव के कुछ लोग जब पोखरा परिसर में टहलने के लिए पहुंचे तो देखा कि नितेश कुमार का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ है। उसके बाद लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते पूरे गांव में सनसनी फैल गई और घटना-स्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मृतक के परिवार में मचा हाहाकार, बीए का छात्र था नितेश, पिता करते हैं सूरत के धागा मिल में काम
हत्या कर देने के बाद उसके परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक की मां मीरा देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह बीए का छात्र था। वहीं छोटा भाई 13 मनीष कुमार दसवीं में पढ़ाई कर रहा है। पिता मुकेश सिंह गुजरात के सूरत में एक धागा मिल में काम करते हैं। वह कुछ दिन घर पर रहने के बाद 6 अप्रैल को गांव से बाहर चले गए। नितेश भी उनके साथ गया था। मगर एक सप्ताह बाद हीं वह भाग कर गांव चला आया। मां बिलखते हुए कह रही थी कि अगर वह पिता के पास होता तो उसकी हत्या नही हो पाती।
पिस्टल की गोली का खोखा व उसका दो मोबाइल फोन
शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल की गोली का खोखा व उसका दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक का भाई मनीष ने बताया है कि नितेश जिस अपाची बाइक से घर से निकला था। उस बाइक को किसी के द्वारा उठा लिया गया है।
12 बजे से 4.54 बजे सुबह तक रिंग होता रहा
रात में बिस्तर पर नितेश के नहीं मिलने पर मृतक की मां ने उसके दोनों मोबाइल फोन पर रात के 12 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 54 मिनट तक 47 बार फोन किया। मगर फोन रिसीव नही हो रहा था। इसी बीच करीब 5 बजे गांव के कुछ लोगों ने पहुंच कर पोखरा के पास शव पड़े होने की जानकारी दी।
कई सवाल खड़े हो रहे
रात में फोन करके किसी के द्वारा बुलाया जाना और घर में बिना बताये चले जाना और उसके बाद हत्या का शिकार हो जाना कई सवाल खड़ा करता है। पुलिस व लोगों का भी मानना है कि इस घटना को अंजाम देने में करीबियों का हाथ हो सकता है। दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा