संबंधित उत्पादों का नहीं दिखा पाए कागजात, मौके से हुए फरार
राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा नगर के एक घर में नामी कम्पनियों के नकली समान का निर्माण कर उसकी बिक्री का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट और नकली रैपर और पैकिंग मशीन बरामद हुआ है। टाटा प्रीमियम कम्पनी की चायपत्ति को भी बड़े पैमाने पर नकली रूप से निर्मित करने का मामला सामने मिला है। मामले में टाटा कम्पनी कर्मी अजय कुमार पंडित ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । प्राथमिकी में मढ़ौरा खुर्द निवासी गौरीशंकर सिंह को आरोपित किया गया है मिली जानकारी म के मुताबिक टाटा कंपनी के व्यवसायिक प्रतिनिधि अजय कुमार पंडित को गुप्त सूचना मिली थी। मढ़ौरा में टाटा कंपनी का नकली चायपत्ती, वीट हेयर रिमूवर सहित अन्य उत्पादों को नकली रुप से तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आलोक में मढ़ौरा नगर के वार्ड 14 के निवासी गौरीशंकर सिंह के घर पर छापेमारी की। यहा भारी मात्रा में नकली रैपर, पैकिंग मशीन और कच्चा माल बरामद किया गया है। छापेमारी में 550 वीट कम्पनी के रिमूवर क्रीम का डब्बा, 365 पीस खाली पाउच, 50 ग्राम का हेयर रिमूवर का 700 डिब्बा और 260 पीस खाली डिब्बा बरामद हुआ । टाटा प्रीमियम चायपत्ति के ढाई सौ ग्राम का भरा हुआ 750 पाउच, 100 ग्राम का 1770 खाली पाउच, सौ ग्राम का 1270 भरा पाउच, 10 किलोग्राम लूज चायपत्ती बरामद किया गया है । गृह स्वामी गौरीशंकर सिंह से जब संबंधित उत्पादों का कागजात मांगा गया तो उन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाया और मौके से फरार हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी