राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। दरियापुर बेला रेल चक्का कारखाना रोड डुमरी बुजुर्ग ढ़ाला के पास सड़क हादसे में एक रेल कर्मी की मौत हो गई। मृतक लखीसराय भेला के असर्फी यादव के पुत्र अजय कुमार यादव है। वह रेल चक्का कारखाना बेला दरियापुर में रेलकर्मी के रूप में कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह चक्का फैक्ट्री से रात्रि में ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से अपने रूम पर वापस लौट रहे थी। इसी दौरान दरियापुर नयागांव रेल चक्का फैक्ट्री रोड नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी ढाला के पास सीमेंट लदे ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया। तब तक नयागांव की ओर से सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से झटका लग गया। जिससे उक्त रेलकर्मी ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच में सड़क पर गिर गया। इसी दौरान ट्रैक्टर का चक्का पैर पर चढ़ गया। जिससे पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा गम्भीर रूप से घायल हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा