राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला कांग्रेस संगठन चुनाव 2022 को संपन्न कराने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकार द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी रुद्र प्रताप सिंह का छपरा आगमन हो रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रखंड एवं जिला संगठन चुनाव को संपन्न कराने हेतु 5 जून 2022 को सारण जिला कांग्रेस कार्यालय में 11 बजे दिन में जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जनों, सांसद,पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,सभी जिला के पदाधिकारी ,सभी प्रखंड अध्यक्ष ,सभी मोर्चा संगठन एवं विभाग के पदाधिकारी एवं सभी कोटि के कांग्रेस जनों के साथ बैठक करेंगे। चुनाव से सम्बन्धित विषयों पर विचार विमर्श करेंगे। अगले दिन 6 जून को 11 बजे से सभी नियुक्त ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों से एक-एक कर संगठन की मजबूती पर विमर्श करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस जनों से आग्रह किया है कि ससमय उपस्थित होकर बैठक में भाग लें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा