राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (अजीत कुमार सिंह सेंगर)। जिले के एकमा प्रखंड मुख्यालय के परिसर में प्रखंड स्तरीय खरीफ कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पाराशर ने दीप प्रज्वलित कर खरीफ महोत्सव का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में बीडीओ डॉ पाराशर ने पारंपरिक खेती और वैज्ञानिक तकनीक पर आधारित आधुनिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने किसानों को जल जीवन हरियाली को अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिए। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के ऊपर विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी।हरेंद्र मिश्रा ने उद्यान से संबंधित सभी योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया।
महोत्सव में जिला आत्मा कार्यालय से डिप्टी पिडी शमशेर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सतेंद्र पाराशर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी हरेंद्र मिश्रा, आत्मा अध्यक्ष रत्नेश सिंह, आवास पर्यवेक्षक सुधीर कुमार, कृषि समन्वयक बबली सिंह, प्रशांत मिश्रा, रमेश कुशवाहा, किसान सलाहकार अरुण सिंह, मोहम्मद गुड्डू, हरेराम पंडित, सुनील कुमार, अजय कुमार, किसान उदय सिंह, श्याम बिहारी सिंह, प्रदीप सिंह, विजय सिंह, टुनटुन सिंह, अजय सिंह आदि अन्य कृषि कर्मी महोत्सव में शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा