राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कोठियां नरांव अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रुद्र महायज्ञ का तीसरा दिन भक्तों से भरा रहा। यज्ञ में प्रतिदिन दिन के 12 बजे से 2 बजे तक सुप्रिया प्रियदशनी , सांय को सात बजे से शिवबचन जी महराज एवं आठ बजे से रात्रि दस बजे से पवन जी महाराज का प्रवचन का कार्यक्रम यज्ञ समिति की ओर से जारी किया है। इसके साथ ही रात्रि में दस बजे के बाद बक्सर से आए हुए रामलीलामंडली का कार्यक्रम होगा। यज्ञ में आए हुए सभी भक्तों के लिए भंडारे के साथ आरओ का जल, स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी की गई। गांव के ही भक्त सभा सिंह के पुत्र विकास कुमार के द्वारा बिना विशेष आमदनी के जलभरी के दिन शर्बत की व्यवस्था चर्चा का विषय बना हुआ। गरीबनाथ मंदिर यज्ञ एवं सेवा समिति के साथ सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से यज्ञ में आए हुए भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यज्ञ की सफलता में मुख्य रूप से मीता सिंह, अरविंद सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार तिवारी, सतेन्द्र सिंह,अमीत कुमार, रामजी सिंह, क्रिकेटर, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विजय सिंह, बाल्मीकि सिंह, रामविचार शर्मा, दिग्विजय सिंह, आदित्य सिंह दीक्षित, अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, शैलेश सिंह, हरेंद्र सिंह दीपक सिंह मुख्य रूप से शमिल् हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा