- सांसद सारण जिला के विकास के बाद नया बिहार बनाने के लिए संकल्पित है
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्षो के कार्यकाल में भारत की तसवीर बदली है। सबका साथ सबका बिकाश और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ भाजपा शासित केंद्र सरकार ने अपना आठ वर्षों का कार्यकाल पूरा किया ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन गरीब कल्याण की दिन रात की यात्रा ने देश के मानचित्र को विश्व पटल पर लाकर खड़ा किया।जिससे भारत का आत्मविश्वास बढ़ा, आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ, लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जगी, किसानों गरीबो की आय बढ़ी है देश मुश्किलों से उबरकर जल्द खड़ा होना सिख गया है उक्त बातें सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने केंद्र सरकार के कार्यकाल आठ वर्ष पूरा होने पर अमनौर अपने आवासीय परिसर में प्रेष कांफ्रेस कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों को बताया।उन्होंने कहा कि गरीबी 22%से घट कर 10% नीचे आ गई है। देश की प्रति ब्यक्ति आय दोगुनी हुई है,2014 में 79 हजार रुपये सालाना अब डेढ़ लाख रुपये है।70 साल में देश मे केवल 6.37 लाख प्राइमरी स्कूल बने जबकि आठ वर्षों में 6.53 लाख प्राइमरी स्कूल बने।15 नए एम्स का निर्माण हुआ।भारत का सड़क नेटवर्क दुनिया मे दूसरे स्थान पर पहुँच गया,सरकार ने लगभग तीन लाख 25 हजार किमी सड़क निर्माण को मंजूरी दी है।उन्होंने कहा मोदी सरकार के आठ वर्षों में जो बिकाश के कार्य हुए 70 वर्षो में नही हुआ है।
गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुचाई गई, किसान सम्मान निधि से 12 करोड़ किसानों को सलाना 6 हजार रुपया दी गई। आयुष्मान भारत से 55 करोड़ लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। किसान मजदूरों को तीन हजार की पेंशन की ब्यवस्था हुई है, सौ भाग्य योजना से हर गांव में बिजली, उज्ववल योजना से नौ करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दी गई। उन्होंने कहा देश के विवादित समस्याओं को हल किया गया।370 धारा- धराशायी कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया गया। श्री राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ,ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली, गरीब सवर्णो को आरक्षण दी गई। सांसद रूढ़ी ने कहा सारण जिला बिहार के एकलौता जिला है जहाँ हर क्षेत्र में बिकाश की बयार बह रही है। चाहे बिजली सड़क पुल पुलिया गैस पाइपलाइन की बात हो, इन्होंने कहा कि अब बिहार के बिकाश के लिए चिंता करनी है, नया बिहार बनाना है इसके लिए मैं संकल्पित हूँ। यह बिकाश जाति जनगणना से नहीं बल्कि नीति आयोग से होगा। इन्होंने कहा कि आठ वर्षों में जिस प्रकार से देश मे बिकाश की धारा बहिअपने राजनीतिक जीवन में इतना बदलाव का कल्पना भी नहीं किया था। इस मौके पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुषमा कुमारी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि