ट्रैक्टर द्वारा ठोकर लग जाने से साइकिल से जा रहे व्यक्ति जख्मी
दरियापुर(सारण)। प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के महेसिया गाँव में साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर से ठोकर लग जाने से जख्मी हो गये।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की देर शाम डेरनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सुलतानपुर गाँव निवासी तुलसी राम के पुत्र कामेश्वर राम अपने पाचँ साल के बच्चे को साइकिल पर बैठाकर से घर आ रहे थे। इसी क्रम में महेशिया गाँव के समीप ट्रैक्टर से ठोकर लग गया। जिससे कामेश्वर राम बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी परसा में इलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ इलाज कराने के बाद परिवार के लोग घर ले गए। वही इस घटना में बच्चा बाल-बाल बच गया। हालांकि मामूली चोटें आईं। जिसपर स्थानीय चिकित्सक के द्वारा इलाज कर घर वाले को सुपुर्द कर दिया गया। वही घटना को सुन स्थानीय पुलिस घटना स्थल से ट्रैक्टर का जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हालांकि ग्रामीणों की पहल पर दोनाें पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा