सांसद के पहल पर शुरू हुई कटाव निरोधी कार्य, ग्रामीणों की प्रशंसा
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के पिरारी डीह पंचायत के वार्ड न 10 में पिरारी से बजराहा जाने वाली रोड में महादलित टोला लालू बसफोर के घर के सामने रोड के नीचे के मिट्टी का कटाव हो गया था जिसको ग्रामीणों ने मरम्मत करवाने के लिए भाजपा सांसद प्रतिनिधि राज्यपरिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह से मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, सरोज मांझी, भाजपा नेता पंकज सिंह ने मांग किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात कर अविलंब करवाने के लिए बोले। इसके 24 घंटे के अंदर शनिवार को कटाव निरोधी कार्य चालू किया गया। इस मौके पर मोनू कुमार सिंह, अमित दीक्षित, बसंत सिंह, विकाश सिंह, आमदनी बसफोर, लालू बसफोर, बैजनाथ मांझी,कन्हैया सिंह, उदय सिंह, बचु राम, राजविकाश, नवीन कुमार, मोनू कुमार, रंजीत मांझी, छठु कुमार, दशरथ सिंह, गोलू कुमार, मुन्ना सिंह, आकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को भी धन्यवाद दिया और कार्य की सरहाना की इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा