राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। अवर निबंधन कार्यालय का लिंक दो दिनों से बाधित रहने से नाराज लोगों ने निबंधन कार्यालय में हंगामा कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान अवर निबंधन कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जाता है कि आक्रोशित स्थिति को देखकर कार्यालय कर्मचारी भाग खड़े हुए। बाद में आसपास के प्रबुद्धजनों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि इस दौरान अवर निबंधन कार्यालय में अवर निवंधक मनीष कुमार उपस्थित नहीं थे। जिसके कारण सुदूर क्षेत्रों से जमीन की खरीद बिक्री करने आये लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और नाराज लोगों ने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों व अवर निबंधक की लापरवाही और शिथिलता के चलते दो दिनों के बाद भी एकमा निबंधन कार्यालय के लिंक में सुधार नहीं कराया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा