राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। सारण प्रमंडल के कृषि उप निदेशक (शस्य) ने शुक्रवार को जलालपुर ई किसान भवन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक कर्मी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के बाद गायब पाए गए सभी कर्मियों के विरुद्ध कृषि उप निदेशक ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएओ अशोक कुमार को दिया। कार्यालय में निरीक्षण के दौरान देर से पहुंचने के कारण उन्होंने बीएओ को भी फटकार लगाई। निरीक्षण में रामनाथ प्रसाद, धीरेंद्र कुमार सिंह,गजेन्द्र शर्मा, नितीन कुमार, हरेंद्र कुमार मिश्र, बीटीएम अजय प्रकाश मिश्र गायब पाए गए। उप निदेशक ने तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि ये सभी कर्मी अपने कार्यालय से गायब रहते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा