- छपरा के कोविड से मरने वाले 54 मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलने से मिली राहत
राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। कोविड 19 से संबंधित महामारी फेज1एवं फेज 2 में राज्य में अनेक लोग काल कवलित हुए। जिसके कारण अनेक परिवार निः सहाय एवं बेसहारा हुए थे। राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार सिवान एवं छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 117 मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार मृतकों के आश्रितों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। इस मुद्दे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाराजगंज विधायक एवं मांझी के पूर्व विधायक विजय शंकर दुबे ने पिछले 11 मार्च को तारांकित प्रश्न संख्या 3627 के माध्यम से विधानसभा में उठाया था।जिसके जबाव में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य के खज़ाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। मई महीने के अंत तक सभी परिजनों के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। विधायक श्री दूबे ने कहा कि विभाग द्वारा स्थानांतरित राशि आपदा पीड़ित निः सहाय परिवारों के राहत तथा पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सारण जिले के एकमा प्रखंड के असहनी के कोविड़ 19 से मृत नीरज कुमार ओझा के आश्रित अमृता देवी को शुक्रवार को 4.50 लाख राशि की स्वीकृति पत्र दिया। श्री दुबे ने कहा कि इसी तरह ही महाराजगंज प्रखंड में 12, भगवानपुर हाट प्रखंड में 34, मांझी प्रखंड में 14, जलालपुर प्रखंड में 25, एकमा प्रखंड में 15,तथा रघुनाथपुर प्रखंड में 17 मामलों में 4.50लाख के राशी की विमुक्ति हो चुकी है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प