मशरक पीएचसी में सभी वार्ड में किया गया छिड़काव
पंकज कुमार सिंह।मशरक
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां चिकित्सक अपनी पूरी तन्मयता से ड्यूटी निभा रहे हैं। वही प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को बेग छपरा गांव में आधा दर्जन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जिससे पीएचसी में आने वाले रोगियों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने शनिवार को पीएचसी परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि पीएचसी परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अस्पताल परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को अस्पताल के महिला वार्ड, ओपीडी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्ड में छिड़काव कर्मियों ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया। साथ ही परिसर के बाहरी इलाके में लगातार छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से अन्य लोगों को बचाया जा सके। साथ ही पीएचसी परिसर में आने वाले मरीजों को बिना मास्क के अनुमति नहीं दी जा रही है सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा