राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, मुख्य सचिवालय, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष- 2020-21 एवं 2021- 22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त आवेदकों का स्थल जाँच कार्य दिनांक 15 जून तक कर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सारण के सभागार में दिनांक 24 से 30 जून 2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है ।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 निर्धारित थी। जिसमें कुल 510 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनका स्थलीय जांच पूरी हो चुकी है। आवेदकों के साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना- सह- उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है। निर्धारित तिथि को प्रखण्डवार चयनित आवेदकों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को 10:30 बजे पूर्वाहन से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण-पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि व प्रखण्ड का नाम इस प्रकार है:-
साक्षात्कार की तिथि प्रखण्ड का नाम
24 जून 2022 सदर
25 जून 2022 गड़खा, माँझी, बनियापुर, एकमा, जलालपुर
27 जून 2022 परसा, नगरा, रिविलगंज, मकेर, लहलादपुर,
28 जून 2022 मढ़ौरा, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, अमनौर, मशरख,
29 जून 2022 सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा
30 जून 2022 सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदक
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण