राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। तमंचे के बल पर बाइक सवार चार अपराधियों ने दिन- दहाड़े माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 64 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मनिकपुरा चंवर का है। घटना की प्राथमिकी पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी निवासी व पीड़ित फाइनेंस कर्मी कुणाल कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। जिसमें चार अज्ञात अपराधकर्मियों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित कर्मी ने बताया है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमटेड कंपनी महराजगंज ब्रांच में एबीएम के पद पर कार्यरत हूँ। सुबह में मैं और मेरा स्टॉफ अजित गिरी एक ही बाइक से छपिया गांव में कलेक्सन के लिये गए थे। जहाँ से लौटने के क्रम में जब हमलोग मनिकपुरा चंवर पहुँचे थें तबतक दो बाइक पर सवार चार लोग एक साथ पहुँच हमलोगों पर पिस्टल तान दिए तथा बैग छीनकर छपिया गांव की तरफ फरार हो गए। बैग में कलेक्सन का 64 हजार 675 रुपए, दो मोबाईल सेट, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड,आई कार्ड और कंपनी के कुछ आवश्यक कागजात होने की बात पीड़ित कर्मी द्वारा बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख अनुसंधान में जुटी है। मालूम हो कि अपराधियों द्वारा फाइनेंस कर्मी को निशाना बनाते हुए पूर्व में भी कई बार इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी