राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने शनिवार को सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाए गए अभियान में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए दो कार में दो शराब धंधेबाज को भारी मात्रा में अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार और एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन ने टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाते हुए सिमरी नहर पर हूडई कार बीआर 01बीवाई 9659 में 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया वही मशरक में महाराणा प्रताप चौंक पर हूडई एसेन्ट कार में सुरज कुमार पिता राम सिगासन सिंह गांव गौरीचक थाना गौरीचक जिला पटना निवासी को 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब टोटल 36 कार्टून हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन