परसा के गंडक नदि के दियरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को विधायक ने किया दौरा, सीओ को हर संभव मदद करने को कहा
परसा(सारण)। गंडक नदी के बाढ़ पाीन परसा थाना क्षेत्र के इलाके बलिगांव, दिघरा,बहलोलपुर, बांध बनकेरवा, परसादी इत्यादी दर्जनों गांव में प्रवेश कर गया है। इससे गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। बलिगांव व बांध बनकेरवा में गंडक नदी का पानी बाँध के पास लबालब भरा हुआ है।वही परसादी दियरा पूरा गांव पानी से घिर चुका है। सरकार के लाख आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन उदासीनता के कारण बलिगांव के नजदीक तेजी से कटाव शुरू हैं। जिसके कारण बलिगांव, मसूरिया, रशूलपुर दियरा, बहलोलपुर दियरा गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है। इसकी सूचना मिलने के बाद परसा विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायाजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर बाढ़ से बचाव को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं विधाय ने सीओ रामभजन राम को हर सम्भव मदद पहुचाने की बाते कही। भर्मण के दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर राय, विमल राय, कंचन कुमार, पंकज यादव, लगन साह, जनार्धन राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा