मशरक चूड़ी बाजार में जल जमाव से दुकानदारों का लाखो रुपये का सामान नष्ट
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद् के मार्केट काम्पलेक्स की निचले तल्ला चुड़ी बाजार में जल जमाव से दुकानदारों का लाखों रुपये मूल्य का समान नष्ट हो गया। लाॅकडाउन के कारण बंदी में सभी दुकानें बंद रह रही है। शनिवार को सुबह दुकानों में पानी लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दुकानदारों को दी गई। सड़कों पर प्रशासन की सख्ती के बावजूद जैसे तैसे दूर दराज के दुकानदार अपनी दुकान तक पहुंचे। और मार्केट परिसर से पानी निकालने की कोशिश में जुट गए। तबतक लाखों रुपये मूल्य के सामान पानी की भेंट चढ़ चुके थे। दुकानदारों द्वारा दुरभाष पर जिला परिषद् के कनीय अभियंता से संपर्क कर मार्केट में जल जमाव की स्थिति से अवगत कराते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। दुकानदार इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोशित थे कि टेंडर के समय ही जिला परिषद् द्वारा निचले तल्ले में पानी नहीं लगने को लेकर अस्वस्थ्य किया गया था। एग्रीमेंट में स्पष्ट किया गया था कि किसी तरह की परेशानी का सामना दुकानदार को नहीं करनी पड़ेगी।पर आज उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा