राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला एक बार फिर गर्मी की चपेट में आ गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों का दिनचर्या खराब हो गया है। जबकि दिन में चैन और रात की नींद भी गायब हो गई है। जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 28 है। यह तापमान इस जिले के लिए काफी ज्यादा है। रात में उमस भरी गर्मी इस कदर थी कि लोग चैन की नींद भी नहीं सो पाए। मौसम विभाग का वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री था। सुबह में तेज धूप थी, गर्मी का असर काफी ज्यादा था। हालांकि दोपहर में आकाश में बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। इस वजह से गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटे थी। मौसम विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अगले सोमवार तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहेगा। इस दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। इसलिए गर्मी का असर ज्यादा रहेगा। मंगलवार से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की और बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस दौरान कभी-कभार आकाश में बादल छाए रहेंगे। इस वजह से कभी उमस भरी गर्मी होगी तो कभी गर्मी से राहत मिल सकती है।
भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोगों की बढ़ी परेशानी
इधर उमस भरी गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है। इसे भी जिले में बिजली सप्लाई भी चरमरा गई है। कारण के बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ के पास बिजली का टावर टूट गया है। इसलिए सीवान ग्रिड से सारण जिले के मशरक ग्रिड को भी बिजली सप्लाई करनी पड़ रही है। इसलिए रोटेशन के आधार पर जिले में बिजली सप्लाई हो रही है इससे पहले की अपेक्षा कम बिजली मिल रही है। भीषण गर्मी के दौरान बिजली की खपत ज्यादा होती है, लेकिन पहले की अपेक्षा कम बिजली मिलने से अभी लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण