राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के अल्लीपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधे घंटे तक लाठी-डंडे तथा हरवे हथियार से मारपीट हुई। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही पहलेजा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि एक पक्ष की ओर से विजय राय ने तथा दूसरे पक्ष की ओर से विनोद राय के बयान पर दो अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार 6 लोगों को जेल भेज दिया गया। इस मारपीट को लेकर वहां दो पक्षों में तनाव व्याप्त है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम