राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव निवासी अनिल साह की पुत्री शोभा कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये व बुलेट बाइक के लिए मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है। इस संबंध में पीड़िता शोभा कुमारी ने तरैया थाने में दहेज उत्पीड़न की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पति अजीत कुमार उर्फ पप्पू कुमार, ससुर उमा शंकर साह, देवर बिक्रम कुमार व रिंकू कुमार, नन्द पिंकी कुमारी, सास मुन्नी देवी समेत नौ लोगों को अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ पांच मई 2015 को पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के अगरवां वार्ड नं. 32 उमा शंकर साह के पुत्र अजीत कुमार उर्फ पप्पू कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद विदा होकर वह ससुराल गई उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये व बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये। किसी तरह से बर्दास्त करके ससुराल में चुपचाप थी कि कुछ दिनों के बाद सब ठीक हो जायेगा। लेकिन ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना जारी रखा गया। महिला को छह साल की एक पुत्री व एक चार साल का एक पुत्र है। 29 मार्च 2022 को ससुराल वाले व उनके सगे – संबंधियों ने मिलकर मारपीट कर उसके मुंह में जबरन जहर का शीशी डालने लगे। जब जोर – जोर से चिल्लाई तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और उसकी जान बच पाई। सभी ने मिलकर कपड़ा, गहने छीन कर उसे व उसके बाल – बच्चे को घर से निकाल दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा