राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, गांवों व निजी विद्यालयों में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सैकड़ों पेड़-पौधे लगाये गये। प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर व प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के परिसर में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बीडीसी अनु कुमारी के प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज ने फलदार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। मौके पर राज नारायण पटेल, जीतेन्द्र तिवारी, पशुपतिनाथ तिवारी, उमेश सिंह, सुनील भगत, मनोज सिंह, शशिशेखर शुक्ला, कामेश्वर राय, रविन्द्र राय, दिनेश तिवारी समेत अन्य लोग शामिल थे। वहीं एसएस पब्लिक स्कूल उसरी में विद्यालय के छात्र – छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर और ग्रामीण सड़क के किनारे दर्जनों पौधे लगाये। हीरा सिंह क्रीड़ा मैदान मंझोपुर के मैदान तरैया पूर्वी भाग के जिला पार्षद हरिशंकर सिंह के प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह ने पर्यावरण दिवस के मौके पर आम के फलदार पेड़ लगाये तथा उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। मौके पर नीरज सिंह, रॉबिन, मुन्ना, रणधीर, प्रियांशू, देवदास समेत अन्य नवयुवक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा