राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 किनारे मां भगवती स्थान के समीप पशु चिकित्सक के आवास से उच्चकों द्वारा चिकित्सक की पत्नी को झांसे देकर गहने साफ करने के नाम पर मंगलसूत्र व कान का टॉप्स लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाएएफ पशु चिकित्सक डॉ. शशि रंजन कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी व बच्चों को झांसे में लेकर गहने साफ करने दो उच्चके उनके आवास पर पहुंचे। उच्चके चिकित्सक के आवास के गेट खोलवाकर बोले कि सोने – चांदी के गहने साफ कराना है तो करा लीजिए। चिकित्सक की पत्नी पहले पैर की अंगुली से बिछिया निकाल कर दिया और वे दोनों साफ करके दे दिया। उसके बाद बोले कि मंगलसूत्र व टॉप्स भी साफ करा लीजिए। मंगलसूत्र व टॉप्स साफ करने के बहाने उच्चके छुपा लिये और चिकित्सक की पत्नी को कागज के टुकड़े में गिट्टी पत्थर के टुकड़े रखकर दे दिया और बोला कि आधा घंटे बाद खोलियेगा। उसके तुरंत बाद फरार हो गये। चिकित्सक की छोटी सी पुत्री ने जब कागज खोला तो उसमें गिट्टी व पत्थर के टुकड़े देखकर चक्कर खाकर गिर पड़े और रोना धोना शुरू हो गया। जबकि चिकित्सक किसी कार्य से पटना गये हुए थे। चिकित्सक ने मोबाइल पर बताया कि पत्नी को झांसे देकर उच्चके ऐसा किये है। जबकि मेरे आवास के अंदर कोई भी अज्ञात व्यक्ति नही जाता है। मंगलसूत्र व टॉप्स लगभग 50 हजार रुपये का था। चिकित्सक बोले कि पटना से लौटने के बाद इसकी सूचना पुलिस को देंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा