लाकडॉउन से कटहरिया मेले का आयोजन हुआ रदद्, सोशल डिस्टेंस रखते हुए ध्वज का हुआ पूजन
माँझी(सारण)। स्थानीय हलखोरी साह उच्च विद्यालय के मैदान में प्रत्येक वर्ष सावन महीने में लगने वाला कटहरिया मेला का आयोजन अगले वर्ष से माँझी के लोगो के लिये शुरू किया जायेगा। माँझी नरपलिया मुख्य मार्ग के समीप मेले के मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से से हनुमानजी के ध्वज का पूजन एवं आखाड़े का पूजन कर रस्म अदायगी की गई। मेला के आयोजक राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि आज के तीस वर्ष पूर्व से मेरे पूर्वजो द्वारा इस मेले का आयोजन बड़े हो धूम धाम से आयोजन किया जाता रहा है।जिसमें माँझी, छपरा सहित बगल के उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के लोग भी इस मेले में घूमने आया करते थे। इस वर्ष लॉकडाउन के कारण मेले को स्थगित करना पड़ा। सब कुछ अच्छा से रहा तो पुनः मेले को जीवित किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष यादव, बीरेंद्र यादव, अरविंद सिंह,राहुल यादव,मोहन तिवारी,अनिल यादव,लालबाबू चौधरी,राम बाबू प्रसाद आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा