अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सरण)। प्रखंड के देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून रविवार को सामान्य विज्ञान व पर्यावरण विषयक क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इसमे अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने योगी बाबा परिसर में एक नीम का पेड़ लगाया तथा आस पड़ोस के पेड़ो को बचाने व संरक्षित रखने का संकल्प लिया। सभी युवाओं ने हरे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाने तथा नया पेड़ लगाने के लिए शपथ ली। संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने जन्म दिवस पर, घर में किसी उत्सव में, वैवाहिक सालगिरह पर एक पेड़ जरूर लगाएं तथा उसे संरक्षित रखने का संकल्प लें। हरी- भरी पृथ्वी ही हमारे जीवन का आधार है। मौके पर राकेश कुमार यादव, कुंदन कुमार, विकास कुमार, निशांत कुमार पांडेय, चंदन कुमार यादव, मंजेश कुमार, पिंटू कुमार कुशवाहा, अनूप साह, ललन कुमार यादव, लालू कुमार, जयप्रकाश, गुड्डू कुमार, गोविंदा कुमार, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार, देवांश कुमार, मोहित कुमार तिवारी, मुन्ना कुमार यादव, सुखनंदन यादव, संतोष कुमार, गुड़िया कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिंस कुमार यादव, सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा