ट्रांसफार्मर के खतरनाक व जर्जर पोल बदलने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर गिरने से कभी हो सकती है बड़ी हादसा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के सरगट्टी पंचायत अंतर्गत पहिया गांव में पिछले 6 महीना से ट्रांसफार्मर के खतरनाक व जर्जर पोल को बदलने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया सिद्धार्थ शर्मा रोहित शर्मा अंकित शर्मा तुनि शर्मा दीपक कुमार,नसरुद्दीन,शकल बलमु, तौफीक आलम राहुल कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि 6 माह से जर्जर ट्रांसफार्मर लगी हुई है।जो किसी समय बड़ी हादसा हो सकती हैं।कई बार जेई समेत अन्य पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। गरखा जेई को फोन करने पर बतमीजी से अशब्दों का प्रयोग करते हुए बोलते हैं हमें कोई दूसरा काम नहीं है। ट्रांसफार्मर सड़क किनारे लगी हैं मवेशी छोटे बच्चे व राहगीरों कभी इसके चपेट में आ सकते हैं। यदि शीघ्र बिजली के खम्भे नहीं बदला तो लॉकडाउन के समय में भी ग्रामीण सड़क जाम कर आंदोलन करने को विवश होंगे। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा