- ग्रामीणों में पुलिस के बिरुद्ध काफी आक्रोश दिखा, पुलिस द्वारा शराब धंधेबाजों को सह देने का लगाया आरोप
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सरण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबाही नट बस्ती गांव देशी शराब बनाने का बना कुटीर उधोग,पुलिस के नाकामी के बाद रविवार को ग्रामीण खुद इसका बीरा उठाया,शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध खोला मोर्चा,पुलिस को सूचित कर धंधेबाजों द्वारा खेत खलिहानों में झाड़ियों में छुपाकर रखे दर्जनों गैलेन महुआ शराब के साथ शराब निर्माण करने वाला डब्बे को निकाला और पुलिस को सौप,,मौके पर पहुँची प्रशिक्षु पुलिस कुंदन तिवारी सबकुछ देख फौचक रह गए,इधर पुलिस पदाधिकारियों के बिरुद्ध ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।ग्रामीणों में मदन सिंह,सुभाष सिंह,प्रभुनाथ सिंह,मनीष सिंह,उज्ववल सिंह,साहिल कुमार,ललन कुमार ने बताया कि यहा प्रत्येक दिन सँध्या में शराबियों के साथ अपराधी किस्म के लोगो का सैकड़ो बाइक लगी रहती है।शराब धंधेबाज खुलेआम शराब चुआते है,ग्रामीणों द्वारा शराब धंधेबाज के बिरुद्ध थाना अध्यक्ष से शिकायत करने पर उल्टा शराब धंधेबाजों से यह बता दिया जाता है,जिससे धमकी मिलने लगती है,पुलिस जब करवाई नही की तो पूरे गांव के लोग एकत्र होकर शराब माफियाओं के अड्डो पर पहुँचे,जहा जहा शराब छुपाए थे पुलिस को लेकर दिखाया।ग्रामीण सड़क के नीचे नाले में झड़ी से ढका हुआ रिफाइन व डालडा के आठ गैलन में शराब बरामद हुई,बगल के एक चापाकल के पास कपड़ा से ढका हुआ एक गैलन बरामद हुआ,उसके बगल में छोटा तलाब के किनारे झड़ी में रखा तीन गैलन,उसके साथ शराब चुआने वाला और भंडारण करने वाला पेप्सी का डब्बा मिला।ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अगर इस गांव के सही से शर्च करती तो सैकड़ो डब्बे शराब से भरा मिलता।इस क्षेत्र के चौकीदार से पूछने पर बताया कि 15 रोज पूर्व ही थाना अध्यक्ष को शराब ब्यवसाय के सम्बन्ध में सूचित किया गया पर उनके द्वारा कोई करवाई नही की जाती है तो हमलोग क्या करे। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी से पूछने पर कोई जबाब नही दिया जाता है।





More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा