प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सरण)। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने, समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, जिला युवा पदाधिकारी एन वाई के के मयंक भदौरिया ने संयुक्त रूप से रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में पूर्व एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर वी वी त्रिपाठी,प्राचार्य रामजयपाल महाविद्यालय प्रोफेसर इरफान, जेपीयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ विश्वामित्र पाण्डेय,पूर्व एन वाई के के पदाधिकारी अशोक कुमार शामिल थें। सभी स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओ तथा एन वाई के के वालंटियर, एन सी सी के कैडेट भी थे।एन एस एस ने ठाना है,पर्यावरण को बचाना है,नारा देते हुए सभी स्वयंसेवक, कैडेट, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता डाकबंगला रोड से होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचे।स्टेशन पर राजेंद्र महाविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालय के स्वयंसेवको/ स्वयंसेविकाओं ने जल जीवन हरियाली पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन राजेंद्र महाविद्यालय मे हुआ। कुलपति ने जागरूकता रैली मे जो भी सम्मिलित हुए सबको धन्यवाद दिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण